फख्रूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी
में आपका स्वागत है।
फखरूददीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी का गठन सन 1976 में उर्दू के विकास उत्थान एवं प्रचार प्रसार हेतु हुआ था। इस संस्था का उददेश्य पूरे भारत वर्ष में विभिन्न महत्वपूर्ण, उपयोगी लाभकारी योजनाओ के माध्यम से उर्दू भाषा को उन्नति की ओर ले जाना है। इसी अनुक्रम में देश के लगभग 100 विश्वविधालयो के उर्दू प्रभाग से पत्राचार एवं सम्पर्क बनाये रखा जाता है। उर्दू विषय में टापर छात्रो व उर्दू से सम्बद्व शोध कार्यो के लिए पुरस्कारसहायता स्वरूप पर्याप्त धनराशि प्रदान करार्इ जाती है। सम्पूर्ण देश के उर्दू साहित्यकारो, लेखको आदि की पुस्तकों को प्रकाशित कराए जाने हेतु पर्याप्त सहायता दी जाती है। तात्पर्य यह है कि कमेटी द्वारा ऐसे कार्य एवं योजनाओ का संचालन कराया जा रहा है। ताकि पूरे भारत वर्ष के उर्दू प्रेमियो एवं उर्दू जगत के लोगो को लाभ प्राप्त हो सके। उनके मनोबल एवं विश्वास मे वृद्वि हो और कमेटी का बहुमुखी विकास हो सके और कमेटी अपने उददेश्यो की पूर्ति में सफल रहे व कमेटी के समस्त कार्य सुचारू रूप से चलते रहे। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें |
copyright 2011. Fakhruddin Ali Ahmad Memorial Commitee - all rights reserved.
|